बेमतलब साबित हो रहा है चौकीदारों का धरना प्रदर्शन

रसड़ा (बलिया) | उप्र ग्रामीण पुलिस चौकीदार संगठन द्वारा चौकीदारों की समस्याओं को विगत कई सालों से धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को अवगत करवाया जाता रहा है. हालांकि चौकीदारों का धरना प्रदर्शन बेमतलब साबित हो रहा है. इससे चौकीदारों में आक्रोश व्याप्त है. उक्त विचार संगठन के जिलाध्यक्ष शारदा पासवान ने व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि सरकार नए कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि तो कर रही है, परन्तु 1857 से कार्य कर रहे चौकीदारों द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के मांग पर सरकार की उदासीनता से आक्रोश है. सर्दी के मौसम शुरू हो चुका है फिर भी इनका कुर्ता, जर्सी, साफा, लाल पगड़ी, जूता आदि सामान नहीं मिला है. इसके लिए पांच दिसम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके लिए उक्त तिथि पर सभी चौकीदारों को चन्द्रशेखर उद्यान में उपस्थित होने का आह्वान किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’