नोटबंदी ने आम जनता को परेशानी में डाला – बसपा

सिकन्दरपुर (बलिया)। विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के बसपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक पार्टी के मोहल्ला मिल्की में स्थापित कार्यालय में हुई. इसमें बूथ कमेटियों की स्थिति के बारे में चर्चा कर उन्हें मजबूत व सक्रिय करने पर बल दिया गया. साथ ही पार्टी की नीतियों के बारे में व्यापक प्रचार हेतु भ्रमण का कार्यक्रम तय किया गया.

वरिष्ठ नेता शेख अहमद अली संजय भाई ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रयास से ही संगठन मजबूत व चुनाव में अच्छी सफलता मिलेगी. चुनावी तैयारियों में लग जाने की कार्यकर्ताओं को सलाह दिया. विधानसभा प्रभारी राज नारायण यादव ने कहा कि बसपा ही प्रदेश में स्वच्छ शासन दे सकती है. कहा कि नोट बंदी ने आम जनता को कठिनाई में डाल दिया है. पैसा के लिए परेशान लोग बैंकों पर लाइन लगाकर थक जा रहे हैं. बावजूद उन्हें आवश्यकतानुसार पैसा नहीं मिल पा रहा है. इस मौके पर महफूज आलम, सुरेश मास्टर, सनी कुमार, जेपी यादव, गुड्डू मलिक आदि मौजूद थे. अध्यक्षता जितेंद्र कुमार भारती ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’