बलिया। 132/33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन बलिया शहर के नार्थ ईस्ट व साउथ वेस्ट फीडर की बिजली आज (रविवार को) सुबह 9 बजे से रात्रि 2 बजे तक नहीं रहेगी.
दरअसल बलिया के 132 केवीए सब स्टेशन के नार्थ ईस्ट से सागरपाली व साउथ वेस्ट फीडर से शंकरपुर की तरफ बिजली जाती है. यहां 5 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर लगे होने के कारण दोनों फीडर एक साथ नहीं चल पाते हैं, और ओवरलोड की समस्या पैदा हो जाती है. विद्युत व्यवस्था में सुधार के क्रम में आईपीडीएस योजनान्तर्गत यहां के लिए अब 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर आ गया है. जिसको लगाने का काम आज यानी रविवार को होगा. इसलिए सुबह 9 बजे से रात्रि 2 बजे तक लाइन बंद रहेगी यह कार्य हो जाने के बाद इससे जुड़े उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी.