बैरिया (बलिया)। नोट बदलने व धन निकासी की बात तो दूर, जमा करने में भी लोगों को तेरह दिया तेल जलाना पड़ रहा है. क्षेत्र के प्रमुख स्टेट बैक शाखा कोटवा जो चेस्ट शाखा है, पर भी दिक्कतों का अम्बार है.
सेन्ट्रल बैक शाखा रानीगंज व यूनियन बैक शाखा बैरिया को छोड़ कर सभी बैंक लोगों को निराश कर रहे हैं. शनिवार दोपहर तक लिंक ही गायब रहा. स्टेट बैक ने इलाके मे संचालित अपने ग्राहक सेवा केन्द्रों को जमा व निकासी के लिए शनिवार को बन्द रखा. बैरिया मुख्यालय से पांच किमी की परिधि मे रानीगज में पाच, बैरिया में छह बैक व पोस्ट आफिस हैं, जहां से धन जमा, निकासी व बदलने का कार्य हो सकता है तथा आठ एटीएम हैं. एटीएम तो खुले नहीं. बैकों पर रेंगते हुये काम हुये. हर जगह भीड़ रही. शादी विवाह, खेती, इलाज व घर खर्च के लिये धन की निकासी के लिये पूरे दिन लोग परेशान रहे.