रसड़ा (बलिया)। स्थानीय नगर भ्रमण के दौरान शनिवार को कोतवाल धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने दुकानदारों से कहा कि बार बार चेतावनी के बावजूद अतिक्रमण जारी है. उन्होंने चेताया कि अतिक्रमणकारियों पर अब कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
भ्रमण के दौरान अतिक्रमण की जद में आ रहे दुकानदारों ने अपनी पीड़ा भी बताई, जिस पर कोतवाल ने कहा कि कानून अपना काम करेगा. इसके लिए वे नगरपालिका प्रशासन से बात करें. इस दौरान भाजपा नेता प्रवीण सिंह एवं कोतवाल से अतिक्रमण के सवाल पर बहस भी हुई. कोतवाल ने कहा कि हर हाल में नालियों से अतिक्रमण हटेगा तथा अतिक्रमणकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.