बैंक अधिकारियों का उपस्थित न होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण

सहकारी बैंक के सभी शाखाओं में कल से रहेगी हड़ताल
बलिया। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड बलिया के प्रांगण में चल रहे धरने के पांचवें दिन कामरेड अतुल कुमार दूबे, सहायक महामंत्री, सीबीएसए उ0प्र0 एवं कामरेड सुनील कुमार धरने पर बैठे रहे. धरने की सूचना बैंक प्रबंधन को पूर्व में ही दे दी गई थी.
बैंक प्रबंधन के संज्ञान में होते हुए भी संघर्ष के दौरान अधिकारियों का बैंक में उपस्थित न होना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. पांच दिनों तक धरना एवं प्रदर्शन के बाद भी बैंक प्रबंधन के कान पर जूं नहीं रेंगी, जिससे कर्मचारियों में क्षोभ व्याप्त है, तथा आंदोलनात्मक कार्यवाही के लिए विवश है.

अपनी मांगों को हासिल करने हेतु नौ अप्रैल से पूर्ण हड़ताल करने हेतु बाध्य है. हड़ताल से बैंक काम-काज प्रभावित होगा तथा ग्राहकों को भी असुविधा होगी. यह सब जानते हुए भी बैंक प्रबंधन उदासीन है. अपने अड़ियल रवैये पर आभादा है. हमारी सभी मांगे वाजिब है

प्रदर्शन में केएन उपाध्याय, उदयनारायण, अजय कुमार श्रीवास्तव, अरविंद कुमार सिंह, कृपाशंकर त्रिपाठी, गौरीशंकर सिंह, अरूण कुमार सिंह, अखिलेश कुमार शुक्ल, शिवजी उपाध्याय, वीना सिंह, अमरनाथ सिंह, अवधकिशोर सिंह, डा.इरशाद व अन्य बैंक कर्मचारी उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’