मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से वकीलों में आक्रोश

सिकन्दरपुर (बलिया)। अधिवक्ता संघ तहसील सिकंदरपुर की एक बैठक अधिवक्ता वाचनालय में हुई. इसमें तहसील के अधिवक्ता आनंद कुमार ओझा के साथ मारपीट की घटना व मुकदमा दर्ज होने के बावजूद हमलावारों की अब तक गिरफ्तारी न होने पर चिंता व्यक्त की गई. साथ ही उसके विरोध में 2 नवंबर तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया. चेतावनी दी गई कि 2 नवंबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसोसिएशन कठोर कदम उठाने को बाध्य होगा. उदय नारायण सिंह, सुनील दत्त मिश्र, इरफान अंसारी, विद्यासागर, अमरनाथ गुप्त,  वेदप्रकाश वर्मा, अनिल कुमार पांडेय आदि मौजूद थे. अध्यक्षता शंभू नाथ दुबे ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’