

इलाहाबाद। शहर दक्षिणी से भाजपा उम्मीदवार नंदगोपाल गुप्ता नंदी के खिलाफ इलाहाबाद की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.
नंदी पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. सुनवाई 10 मार्च को होगी. हाजिर न होने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है. इलाहाबाद में 23 फ़रवरी को विधान सभा का चुनाव है. विपक्षी इस मुद्दे को जनता के सामने उठा सकते हैं. चुनाव प्रचार के दौरान नंदी को यह मुश्किल में डाल सकता है.
