पत्नी की हत्या के मामले में जेल में हैं बंद
इलाहाबाद। पत्नी सारा की हत्या के मामले में गाजियाबाद के डासना जेल में बंद अमनमणि त्रिपाठी को विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दो दिन की पैरोल दी है. अमनमणि महराजगंज के नौतनवां सीट से पुलिस कस्टडी में नामांकन करेंगे. अमनमणि को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया था, लेकिन अखिलेश के हांथ में कमान आने के बाद टिकट काट दिया गया. इसके बाद अमनमणि ने निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला कर लिया.
सारा की 9 जुलाई 2015 को अमनमणि के साथ लखनऊ से दिल्ली जाते समय कार हादसे में मौत हो गई थी. सारा की मां ने अमनमणि पर हत्या का आरोप लगाया था. सीबीआई ने सारा की संदिग्ध मौत के मामले में 25 नवम्बर को अमनमणि को गिरफ्तार किया था. अमनमणि के पिता और पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी भी कवियित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.