प्रशासन में किसी को याद नहीं रही शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती, ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने किया माल्यार्पण

बलिया. ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई .जापलिनगंज स्थित महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थल पर ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने झाड़ू लगाकर एवं जल से धोकर प्रतिमा एवं प्रतिमा स्थल की सफाई की. अमर शहीद को माल्यार्पण करके याद किया.

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि आज जयन्ती के दिन महान क्रांतिकारी की प्रतिमा की साफ- सफाई न होना नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिशासी अभियंता की अकर्मण्यता को दर्शाता है. संगठन नगर पालिका के अधिशासी अभियंता एवं अध्यक्ष के इस कृत्य की निंदा करता है. साथ ही साथ हम इस महान शहीद को नमन करते हैं. गुलाम भारत के आप आजाद थे. आप आजाद ही पैदा हुए और आजाद ही शहीद हो गए. महान क्रांतिकारी को नमन करके हम अपने अंदर ऊर्जा का भाव अनुभव कर रहे हैं

आने वाली पीढ़ी को एवं वर्तमान नौजवानों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर संगठन के जिला संरक्षक अरुण कुमार ओझा, जिला अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, जिला उपाध्यक्ष कृष्णानंद पांडे, जिला सह संगठन मंत्री रिंकू दुबे, जिला सचिव दुर्गेश त्रिपाठी, राघवेंद्र मिश्र, रत्नेश पांडे सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE