नहीं रहे डा. रामजी सिंह, शोक व्यक्त करने वाले पहुंचे उनके आवास

बांसडीह(बलिया)। पूर्व चिकित्साधिकारी व अंकुर पब्लिक स्कूल के निदेशक डाक्टर रामजी सिंह का निधन उनके बांसडीह स्थित आवास पर बुधवार को सायं हो गया. डाक्टर रामजी सिंह चिकित्सा क्षेत्र से सेवा निवृत होने के बाद अंकुर पब्लिक स्कूल खोलकर शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना सहयोग दिए. वह अपने पीछे दो पुत्र डाक्टर अरुण प्रकाश और इंजीनियर तरुण प्रकाश, बहू डाक्टर निलम सिंह व डाक्टर नीतूसिंह सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. इनके निधन पर मोंटी सिंह, वकील रामबचन सिंह सहित क्षेत्र के लोगों की भीड उनके आवास मधू कुंज पर पहुंच शोक संवेदना प्रकट किया. इनका अंतिम संस्कार आज शुक्रवार को गंगाघाट पर किया जाएगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE