आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पेट्रोल  पम्प करेंगे बन्द

बलिया। सिंह आटोमोबाइल्स, राजधानी रोड पर  बुधवार को प्रातः 11 बजे इण्डियन आयल एसोसिएशन की सदस्यों  की बैठक  हुई, जिसमें  दो दिन पूर्व घटे घटना के विषय में चर्चा की गई.

चर्चा के पश्चात एसपी एवं कोतवाल को पत्रक दिया गया. अनुरोध किया गया कि संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घण्टे के अन्दर गिरफ्तारी नहीं की गई तो जिले के सभी पेट्रोल पम्प दो दिन के लिए बन्द किए जाएंगे. बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष लखन लाल गुप्ता,  विनायक उपाध्याय, सुरेन्द्र पाण्डेय, राजन  गुप्ता,  अजित कुमार सिंह, राहुल सिंह, शेखर सिंह, सत्येन्द्र सिंह एवं अन्य उपस्थित  रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’