मंत्री की घोषणा पर अमल नहीं, लखनऊ-छपरा के ठहराव का नहीं आया कोई आदेश

2 मई को कांग्रेस नेता विनोद सिंह स्टेशन पर देगें धरना

बैरिया(बलिया)। लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का सुरेमनपुर ठहराव का मामला गर्म होता जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व इंटक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने दो मई को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन का एलान किया है. विनोद सिंह का कहना है कि द्वाबा के लोगों को रेल प्रशासन क्यो उपेक्षित कर रहा है? यह समझ मे नही आ रहा है. जबकि आजादी में द्वाबा की अग्रणी भूमिका रही है. सुरेमनपुर स्टेशन राजस्व में भी अव्वल है. आखिर लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस का ठहराव क्यों नही हो रहा है. प्रदेश व केन्द्र मे भाजपा की सरकार है और रेल राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार मनोज सिन्हा ने बैरिया मे विधायक सुरेन्द्र सिंह के होली मिलन समारोह मे पन्द्रह दिन के भीतर लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की घोषणा की थी. कई दिन बीत जाने के बाद भी ठहराव न होने पर कांग्रेस ने अन्दोलनात्मक रुख अख्तियार किया है. विनोद सिंह ने शनिवार को द्वाबा के कई गावों मे भ्रमण कर दो मई को सुरेमनपुर मे आयोजित धरना प्रर्दशन को सफल बनाने की अपील की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’