बजरंग कॉलेज में विक्की अध्यक्ष, राम प्रकाश महामंत्री

सिकंदरपुर (बलिया)। श्री बजरंग पीजी कॉलेज, दादर आश्रम, सिकन्दरपुर के छात्रसंघ चुनाव का परिणाम बुधवार को देर शाम आ गया.

25-10-2016_4

इसे भी पढ़ें 

बजरंग कॉलेज में चार पदों के लिए 16 नामांकन

बजरंग कॉलेज में छात्र संघ चुनाव 26 को

25-10-2016_5

विजयी पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. यहां 2099 के सापेक्ष सिर्फ 1060 छात्र-छात्राओं ने ही मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए नितेश कुमार सिंह उर्फ विक्की को विजयी घोषित किया. दूसरे नम्बर पर भूपेन्द्र कुमार यादव रहे. उपाध्यक्ष पद पर मार्कण्डेय यादव ने 460 मत पाकर प्रतिद्वंद्वी आयुष सिंह को हराया. महामंत्री पद का चुनाव राम प्रकाश पान्डेय ने जीता. पुस्तकालय मंत्री पद पर प्रदीप कुमार खरवार ने 630 मत पाकर जीत दर्ज किया.

Read These:
टीडी कॉलेज में सौरभ अध्यक्ष, अभिषेक महामंत्री
मथुरा महाविद्यालय में प्रकाश अध्यक्ष व मनभरन महामंत्री

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’