


सिकंदरपुर (बलिया)। श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम में छात्रों की बैठक महाविद्यालय प्रांगण में हुई. इसमें कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निशांत राज की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की गई.
चेतावनी दी गई कि यदि उन्हें तत्काल रिहा नहीं किया गया तो महाविद्यालय के छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस मौके पर मनीष कुमार सिंह, अंकित कुमार पासवान, राहुल वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, सुजीत यादव, हिमांशु दुबे, रवि शंकर, संतोष चौहान, भूपेंद्र यादव आदि मौजूद थे. अध्यक्षता अंकित कुमार पासवान व संचालन संतोष ने किया.
