दुर्गा मंदिर प्रांगण में नौ दिवसीय शिव-शक्ति प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ

रेवती (बलिया)। नगर के उत्तर टोला स्थित नवनिर्मित दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शिव-शक्ति प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के दूसरे दिन यज्ञाचार्य पंडित सुनील शास्त्री  के नेतृत्व में  11 ब्राह्मणों द्वारा  वैदिक मंत्रोचार के बीच  यजमानों द्वारा पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश वेदी पूजन तथा अरणी मंथन किया गया.

अरणी मंथन के दौरान यज्ञ मंडप के चारों तरफ अग्निदेव के उत्पन्न होना देखने के लिए सैकड़ों नर-नारी जमा थे. काष्ठ की अरणी से वैदिक मंत्रोचार के बीच जब मंथन प्रारंभ हुआ तो मात्र 16 सेकंड में अग्निदेव प्रगट हो गए. अग्निदेव के उत्पन्न होने के साथ ही एकत्रित श्रद्धालु जय मां दुर्गे, ऊं नमः शिवाय आदि गुंजायमान नारों से गूंज उठा. तदोपरांत अग्निदेव के विधिवत पूजन के पश्चात हवनात्मक कार्य प्रारंभ हो गया. आयोजक मंडल के सदस्य पुष्पराज तिवारी पप्पू ने बताया कि रात्रि के समय श्री श्री शिवेश्वर दास का प्रवचन तथा प्रख्यात भजन गायक शशि कान्त मिश्र द्वारा कथा एवं भजन प्रारम्भ होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’