बलिया। चितबड़ागांव थानान्तर्गत ग्राम नफरेपुर निवासी किसमतिया देवी (45) पत्नी स्व. रमाशंकर अपनी मड़ई में सो रही थी. रात को किसी समय वह शौच करने के लिए उठी ही थी. इसी दौरान उसके पैर में विषैले सर्प ने काट लिया. परिजन उसे जनपद गाजीपुर स्थित अमवा की सती माई लेकर जा रहे थे, लेकिन वहां पहुंचने के पहले ही उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.