BREAKING NEWS – बलिया – रेलवे ट्रैक पर मिला विक्षिप्त महिला का शव, शाहपुर-बभनौली गांव की रहने वाली थी महिला, सदर कोतवाली के अमृतपाली के पास मिला शव. जीआरपी ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.
BREAKING NEWS – बलिया – बसपा ने बलिया की सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित किया. बांसडीह शिव शंकर चौहान, फेफना में दारा सिंह, सिकंदरपुर राज नारायण यादव, बैरिया में जवाहर वर्मा, रसड़ा से उमाशंकर सिंह, बलिया सदर रामजी गुप्ता, बेल्थरा रोड (सु) से घुरा राम.
BREAKING NEWS – मऊ – हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बाजार मे बलिया लखनऊ रोडवेज बस में हलधरपुर एसओ व एसओजी टीम ने मारा छापा . हथियारो से भरे बैग सहित एक युवक गिरफ्तार.
BREAKING NEWS – गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष बालमुकुन्द मिश्र ने पांच लोगों के खिलाफ जिलाबदर एवं दो के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कारवाई की. थानाध्यक्ष ने बताया की अभी और अपराधियों के खिलाफ भी कारवाई की जायेगी.