बलिया। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आद्या शंकर यादव का पार्टी के जिले के पदाधिकरियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया गया.
स्वागत समारोह में जिला उपाध्यक्ष जमाल आलम ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव का उत्तर प्रदेश में निर्णायक दौर का आगाज हो गया है, ऐसे समय में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव द्वारा आद्याशंकर यादव को बलिया जिले की कमान सौंपकर जो विश्वास दिखाया गया है, उसे जिले के पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बलिया की सातों सीट जीताकर उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने का काम करेंगे.
इस स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से जिले के वरिष्ठ नेता प्रेमशंकर चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, परमात्मा पाण्डेय, शिवजी यादव त्यागी, पूर्व जिला महासचिव विनायक मौर्य, आनन्द यादव आदि उपस्थित रहे. सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव व संचालन नगर अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने किया.