पॉलीथिन की थैली में मिला नवजात का शव

​रसडा (बलिया)। मथुरा महाविद्यालय के सामने इकबाल अहमद के मकान के पूरब स्थित गली में रविवार की दोपहर दो बजे पॉलीथिन  की थैली में लपेटे अज्ञात नवजात का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

सूचना पर पहुंची 100 नम्बर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जांच में जुट गयी. जानकारी के अनुसार किसी ने सुनसान देखकर शिशु का शव गली में फेंक गया. कोई राहगीर  नित्यकर्म  करने जा रहा तो देखा कि पॉलीथिन व कपड़े में लिपटा शव पड़ा है,  उसने शोर मचाया. आस पास के लोगों ने  100 नंबर पर डायल कर अवगत कराया. मौके पर पहुँच कर 100 नंबर पुलिस अगली करवाई में जुट गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’