सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के महथापार गांव में शुक्रवार को पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने रंभा देवी (35) को लाठी डंडों से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. उसका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है. विनोद गोंड़ की पत्नी रंभा सुबह अपने दरवाजे पर कुछ लोगों से बात कर रही थी. उसी दौरान पड़ोस की तीन लोग वहां पहुंच उसे गाली देने लगे. ऐतराज करने पर उन्होंने रंभा पर लाठी डंडा से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. बाद में परिवार वाले इलाज हेतु उसे सीएचसी पहुंचाए. रंभा ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दिया है.