पड़ोसियों ने बताया तब पता चला कि घर में चोरी हो गई

सुखपुरा (बलिया)।थाना क्षेत्र के बघेंवा गांव में शनिवार की रात सेंधमारी कर चोर राम नाथ वर्मा के घर से लगमग डेढ़ लाख रुपये के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी गए सामानों मे लगमग एक लाख के जेवर एवं पचास हजार के फूल के बर्तन है. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को चोरी का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया.

प्रतिदिन की भांति श्री वर्मा का परिवार भोजन करने के बाद अपने -अपने कमरों मे सोने चला गया. आधी रात को चोर घर के पिछले हिस्से की दीवार मे सेंध लगा कर घर के अंदर प्रवेश कर गए और घर मे रखे तीनों बड़े बक्से बाहर लेकर चले आए. घर से 200 मीटर की दूर घर से पश्चिम खेत में लाकर बक्सों को तोड़ डाला, फिर बक्से के सामानों मे कपड़ों को तो वहीं तितर-बितर कर दिया, जबकि जेवर जिसमे एक अदद मंगलसूत्र,  सिकडी़, कान की बालियां, अंगूठी, चांदी के आधे किलो की हंसुली, पैर का छाड़ा के साथ फूल के एक दर्जन बर्तन लेकर चोर लेकर चले गये. घटना की जानकारी परिजनों को सुबह उस समय हुई, जब पड़ोस के लोगों ने खेत मे बिखरे कपड़ों एवं टूटे बक्सों की सूचना उन्हें दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’