सीएम का संदेश लेकर शहीद के घर पहुंचे नीरज शेखर

बलिया। उड़ी आतंकी हमले में शहीद दुबहर यादव डेरा निवासी राजेश कुमार यादव के घर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संदेश लेकर रविवार को सुबह राज्यसभा सांसद नीरज शेखर पहुंचे.

परिजनों को बताया गया कि व राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री गाजीपुर की सभा में देंगे. सांसद नीरज शेखर ने शहीद के परिवार को सांत्वना दी तथा कहा कि राज्य सरकार हर क्षण उनके साथ है. शहीद की पत्नी को मुख्यमंत्री की सभा में गाजीपुर तक ले जाने की जिम्मेदारी वहां की ग्राम प्रधान मधुबाला मिश्रा को सौंपी गयी है.

वे शहीद की पत्नी पार्वती देवी को लेकर कार्यक्रम स्थल तक जाएंगी. बता दें कि शहीद राजेश कुमार यादव की दो पुत्रियां प्रीति (8) व राधिका (2)  है तथा तीसरी संतान पत्नी की कोख में पल रही है. इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिट्टू मिश्र, नगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय और भीम चौधरी सहित अन्य समाजवादी नेता मौजूद रहे.

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’