गाजीपुर। राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर ने दावा किया कि वे पूर्व मंत्री शादाब फातिमा को मना लेंगे. यह बात उन्होंने रविवार को गाजीपुर जनपद के रामसुमेर सूर्यवंशी महाविद्यालय देवस्थल डाही में कही. जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस, सपा, संयुक्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक की. बैठक में शादाब फातिमा के टिकट कटने और उनके समर्थकों की नाराजगी साफ झलकी. यही कारण था कि श्री शेखर को खूले मंच से कहना पड़ा कि वह शादाब को मनाने का प्रयास करेंगे और वह पार्टी प्रत्याशी को जीताने के लिए प्रचार भी करेंगी.
बैठक में नीरज ने कहा कि एक तरफ भाजपा सपा पर तोहमत लगा रही है कि वह गुंडों और माफियाओं के भरोसे सत्ता में आना चाहती है. जबकि वह खुद अराजक तत्वों को टिकट देकर प्रदेश में सरकार बनाने की ख्वाहिश उजागर कर चुकी है. आमजन भाजपा की इस चाल को बखूबी समझ रहा है. वह अब किसी भी लफ्फेबाजी में आने वाला नहीं है. इतिहास गवाह है कि लोकतंत्र के महासंग्राम में दलबदलुओं को जनता ने सबक सिखायी है. लिहाजा इस बार भी ऐसे लोगों को जनता उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देगी. इस अवसर पर सपा प्रत्याशी महेंद्र चौहान ने भी अपनी पीड़ा कार्यकताओं के सामने रखा. बोले- गरीब परिवार का लड़का होते हुए भी प्रदेश के मुखिया ने उन पर विश्वास जताया है. वह मात्र सपा के एक सिपाही की हैसियत से चुनाव लड़ रहें हैं, जबकि यह चुनाव जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के हर कार्यकर्ता का है.
उम्मीद जताई कि सपा का परचम लहराने के लिए हर कार्यकर्ता तन-मन से लगेगा. ताकि प्रदेश में फिर से सपा की सरकार बन सके और उसमें जहूराबाद विधानसभा भी दिखाई पड़े. उन्होंने विश्वास दिलाया कि कार्यकर्ताओं सहित जनता की हर समस्या के संघर्ष लिए वह हमेशा उपलब्ध रहेंगे कार्यकर्ता ही पार्टी की असली पूंजी होता है और उसी के बदौलत कोई भी पार्टी सत्ता में आती है या बेदखल होती है. उन्होंने भरोसा दिया कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नीतियों के अनुसार हर गरीब, बेरोजगार, मजलूम और अल्पसंख्यकों के सुख-दुख में शामिल रहेंगे. वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा कि जल्द से जल्द विधानसभा इकाई की कमेटी में परिर्वतन कर दिया जाए.
मालूम हो कि रविवार को जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने जयहिंद यादव को प्रदेश नेतृत्व के कहने पर विधानसभा इकाई अध्यक्ष घोषित कर दिया है. इसके पहले बृजभान सिंह बघेल विधान सभा इकाई के अध्यक्ष थे और वह मोहतरमा के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में लागों में चर्चा है कि सवर्णों को सपा कैसे अपने पाले में लायेगी. इस मौके पर वरिष्ठ सपा नेता डॉ. सानंद सिंह, योगेंद्र राय, स्वामी नाथ सिंह, अनुराग सिंह, सेराज हैदर, शशिकांत सिंह, सुग्रीव बिंद, विष्णुदेव पांडेय, संजय विक्रम सिंह, आनंद शंकर सिंह, जयनाथ राजभर, डॉ. गामाराम प्रजापति, मिश्रराम यादव, ओमप्रकाश यादव, राजेंद्र यादव, जयहिंद यादव, हृदय नरायण यादव, विवेक सिंह, दुर्गेश सिंह, अवधेश यादव आदि मौजूद थे. अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम सिंह व संचालन सुरेंद्र यादव ने किया.