
बैरिया(बलिया)। प्रधानमंत्री स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को बैरिया के द्वाबा शहीद स्मारक व उसके आसपास एनडीआरएफ के जवानों ने साफ-सफाई की. जवानों का कहना था कि आजादी की लड़ाई में अपनी जान न्यौछावर करने वाले सेनानियों की याद में बने इस ऐतिहासिक स्थल की सफाई सबकी जिम्मेदारी है. एनडीआरएफ के महानिदेशक संजय कुमार और 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक आलोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन पर एनडीआरएफ के ये जवान विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चला रहे है.
इसी क्रम में यह स्वच्छता अभियान भी है. टीम कमांडर इंस्पेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि यह अभियान राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती दो अक्टूबर तक जारी रहेगा. जवानों ने सिर्फ शहीद स्मारक ही नहीं, बल्कि उसके आसपास के पूरे परिसर की साफ सफाई की. आपदा की स्थिति में बचाव कार्य के लिए जिले में आए जवानों द्वारा की गई साफ़-सफ़ाई के कार्य पर स्थानीय लोगों की खूब सराहना मिली. इस मौके पर सहायक उपनिरीक्षक दिगंबर सिंह, संतोष सिंह, आदित्य रंजन, उज्जवल दास, धनन्जय गुप्ता सहित बचाव दल के सभी सदस्य शामिल थे.