
सुखपुरा इंका में एनसीसी का दस दिवसीय शिविर, चार सौ कैडेट ले रहे हैं भाग
सुखपुरा(बलिया)। सुखपुरा इण्टर कालेज में एनसीसी 93 बटालियन का दस दिवसीय शिविर के दूसरे दिन रविवार को कैम्प कमान्डेंट ले.कर्नल एसएन राय ने कैडेट्स व कर्मचारियों को संम्बोधित किया.
ओपनिंग एड्रेस दो सौ चौरासी नामक इस कार्यक्रम में संम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनसीसी का मतलब होता है एकता व अनुशासन, यही वह मंत्र है जो किसी भी व्यक्ति को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकता है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
कहा कि युवाओं को कौशल विकास व अग्रेंजी मे सुधार की आवश्यकता है. कहा कि अठारह से पच्चीस वर्ष का समय ऐसा है कि अगर इस समय के महत्व को युवा समझ ले तो जीवन भर खुशी से जीवन कटेगा. अन्यथा जीवन भर पछताना पड़ेगा. हम समय को बेवकूफ नही बना सकते. पच्चीस वर्ष के बाद उल्टी गिनती शुरू हो जाती है.
शिविर मे चार सौ कैडेट्स भाग ले रहे है. जिसमे दो सौ सतासी युवक व एक सौ तेरह युवतियां है. इस मौके पर मेजर धनन्जय सिंह, कैप्टन सत्येन्द्र पाण्डेय, लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह, प्रथम आफिसर संजीव शुक्ला, सूबेदार मेजर नरायन ब्रह्मा, लोकबहादुर थापा आदि लोग थे.