NCC कैडेटों ने रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

बस्तियों में जाकर लोगों को जैविक खाद बनाने के लिए कम्पोस्ट पिट का निर्माण करना भी सिखाया

सुखपुरा (बलिया) : ‘स्वच्छता ही सेवा’भारत सरकार के इस मिशन के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत 93 यूपी बटालियन एनसीसी बलिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप नयन के निर्देशानुसार सुखपुरा इंटर कॉलेज सुखपुरा बलिया के एनसीसी कैडेटों ने लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक रैली निकाली. रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य जीतेन्द्र कुमार सिह ने हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया. रैली में कैडेट्स अपने हाथों में विभिन्न प्रकार की तख्तियां लेकर चल रहे थे जिस पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने वाले स्लोगन लिखे हुए थे. कैडेटों ने कई बस्तियों में जाकर वहां लोगों को जैविक खाद बनाने के लिए कम्पोस्ट पिट का निर्माण करना भी सिखाया. रैली पुन: विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई. इस अवसर पर लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह ने कहा की अधिक उपज लेने के लिए खेतों में रासायनिक खाद और कीटनाशकों का बहुत अधिक प्रयोग किया जा रहा है. इससे मिट्टी की प्राकृतिक उपजाऊ क्षमता कम हो रही है तथा मिट्टी का रासायनिक प्रदूषण हो रहा है. विभिन्न कीटनाशकों के उपयोग के कारण साग सब्जियों में जहर की मात्रा बढ़ गई है. यही रासायनिक तत्व और जहर खाद्य श्रृंखला में शामिल होकर मनुष्य और अन्य जीवों तक पहुंच रहे हैं जिसके कारण अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म ले रही हैं. उन्होंने कहा कि हमें खेतों में रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए. उसकी जगह पर अपने घर में ही कम्पोस्ट यानी जैविक खाद बनाकर उसका खेती बारी बागवानी तथा साग सब्जियों के उत्पादन में प्रयोग करना चाहिए. जैविक खाद के प्रयोग से उत्पन्न फसलों या साग सब्जियों में विषैले तत्वों की मात्रा नहीं होती है और सेहत के लिए फायदेमंद होती है. जय शेर बहादुर सिंह, हरेंद्र प्रसाद सरोज, अजय कुमार सिंह ,ओम प्रकाश चौबे एवं 93 यूपी बटालियन के सूबेदार तुक बहादुर गुरुंग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’