एनसीसी कैडेटों ने बाइक चालकों को बताया हेलमेट प्रयोग के फायदे

रेवती(बलिया)। स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के गायघाट स्थित पीडी इंटर कॉलेज के 93 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडटों ने बलिया ईकाई के कमान्डेन्ट संदीप नैन  के निर्देशन में तथा मेजर धनंजय सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को यातायात जागरूकता के तहत गायघाट से रेवती  तक रैली निकाली.
स्थानीय बस स्टैंड पर मंगलवार को दिन में  कैडेटों ने दो पहिया वाहन चालको  को हेल्मेट पहन कर बाईक चलाने के लिए प्रेरित किया. कैडेटों ने सड़क पर बिना हेलमेट पहने आ-जा रहे बाइक चालकों को रोक कर उन्हें हेलमेट की वजह से जीवन सुरक्षा के विषय में बताया. यही नहीं कैडटों ने हेलमेट धारी बाइक चालकों का उत्साहवर्धन भी किया, तथा बताया कि आप लोग भी अन्य को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें. मेजर श्री सिंह ने कहा कि हर ब्यक्ति का जीवन  सुरक्षित रहे, इसके लिए जरूरी है कि बाईक को हेल्मेट के साथ  चलाये. इस अभियान में सीनियर कैडेट राजेश,अभिषेक, आकाश, विनय,  वकील, दीपक,  संदीप,  पंकज, रामू आदि शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’