रेवती(बलिया)। क्षेत्र के पीडी इंटर कॉलेज गायघाट की 93 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन के कैडेटों द्वारा कर्नल संदीप जैन के निर्देशन तथा मेजर धनंजय सिंह के नेतृत्व में रविवार को माइनर एज बाइकिंग के मद्देनजर जागरूकता रैली निकाली गई. साथ ही नुक्कड़ सभा का आयोजन कर कैडेटों ने लोगों को माइनर एज बाइकिंग के विषय में विस्तार पूर्वक बताया. रैली को रेलवे मंडल गोरखपुर के सदस्य विजय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर पीडीआईसी प्रांगण से रवाना किया.
रैली रेवती- बलिया मुख्य मार्ग से गायघाट ग्रामीण बैंक, छोटा शिवाला, पेट्रोल पंप, पानी टंकी होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची. जहां से स्थानीय थाना, गुदरी बाजार, बड़ी मठिया, बड़ी बाजार, इत्यादि नगर भ्रमण करते हुए पुनः बस स्टैंड पर पहुंची. जहां नुक्कड़ सभा के दौरान कैडेट अभिषेक कुमार वर्मा आदि ने कम आयु वर्ग वाले बच्चे द्वारा बाइक चलाने के दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया. इस अवसर पर कैडेट राजेश, विनय कुमार, दीपक, रवि कुमार सिंह, मयंक ओझा,आकाश, रामू यादव आदि रहे.