सुखपुरा (बलिया)। सुखपुरा इंटर कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के दसवे दिन बुधवार को समापन के अवसर पर देर रात तक बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया. प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ कैम्प कमांडेंट संदीप नयन ने फीता काटकर किया. तत्पश्चात छात्रा कामिनी वर्मा ने सरस्वती गीत प्रस्तुत किया. इसके बाद शिखा दुबे, जीवन, सीमा वर्मा, रजनीश, स्वाति गुप्ता, रिशु सिंह, मकरध्वज गिरी, शशांक शेखर पांडेय, प्रियंका तिवारी, प्रिया वर्मा, अनु सिंह आदि छात्र और छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया.
लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया तो आभार कर्नल संदीप मैंने व्यक्त किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक दिनेश चंद सिंह, प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रताप सिंह, अरविंदर नेत्र पांडेय, कैप्टन सत्येंद्र पांडेय, संतोष कुमार यादव, नवीन चंद्र, रमेश सिंह ,अजय सिंह, अजय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे. संचालन छात्र मधुकर उपाध्याय ने कर अपनी वाकपटुता से आगन्तुकों को प्रभावित किया.