

बलिया। सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मृदुल दूबे ने बताया कि मासिक राष्ट्रीय लोक अदालत में विशेष तौर पर बैंक मामले आदि (लम्बित एवं प्री-लिटिगेशन मामले) सम्बन्धित एवं अन्य प्रकार के वादों जैसे दीवानी, फौजदारी, उत्तराधिकार, मोटर दुर्घटना एवं अन्य छोटे-छोटे वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर 13 अगस्त को किया जायेगा.
