राष्ट्रीय लोक अदालत 8 को

बलिया। 08 जुलाई दिन शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु मुख्य राजस्व अधिकारी चर्तुभुजी नाथ गुप्ता ने सभी पीठासीन अधिकारी व राजस्व न्यायालय से कहा है कि अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित चिन्हित वादों को निस्तारण कराने हेतु सूचना रेवेन्यु सॉफ्ट की वेबसाइट पर तत्काल दर्ज करा दें, ताकि लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराया जा सके.
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि उक्त लोक अदालत में राजस्व, फौजदारी, चकबन्दी, स्टाम्प, नगरपालिका, नगर पंचायत, प्री-लिटिगेशन एवं अन्य प्रकार के छोटे-छोटे वादों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौता के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने मनोरंजन कर अधिकारी से भी इलेक्ट्रानिक मीडिया से व्यापक प्रचार-प्रसार व जिला कार्यक्रम अधिकारी से आंगनवाड़ी कार्यकात्रियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’