नगरा(बलिया)। सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं कक्षा का परीक्षाफल शनिवार को दोपहर में जारी हो गया. क्षेत्र के विद्यालयों ने अपने-अपने कालेज के छात्रों का परिणाम निकालने में व्यस्त रहें. परीक्षाफल के अनुसार नेशनल कान्वेंट स्कूल नगरा ने 12 वीं कक्षा में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. इस विद्यालय का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा. नेशनल कान्वेंट स्कूल के 60 फीसद छात्र छात्राओ ने 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय तथा घर परिवार का नाम रोशन किया है. परीक्षा फल आने के बाद सफल परीक्षार्थियो के घर उत्सव सा माहौल है.
नेशनल कान्वेंट स्कूल के उर्त्तीण छात्र-छात्राओ में तस्मिया परवीन ने 12वीं की परीक्षा में लगभग 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है. तस्मिया परवीन 500 में 451 अंक प्राप्त की है. विद्यालय की विजय लक्ष्मी ने 80.8 प्रतिशत, फायजा युनुश व गौरव पांडेय ने 80 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. इसके आलावा विद्यालय के जीनत फिरदौस, संजीदा परवीन, सावित्री यादव, अमित गुप्ता ने भी 73 प्रतिशत से लेकर 75.8 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय तथा घर परिवार की गरिमा बरकरार रखी है. विद्यालय के प्रबन्धक मु युनुस ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय के अध्यापको का प्रयास एवं बच्चों के मेहनत के बल पर ही विद्यालय का सिर गर्व से उच्चा हुआ है. प्रधानाचार्य नफीस हासमी एवं शिक्षकगण डा अवैस असगर, इदरीस कमर, विष्णु शर्मा ने भी बच्चों के सफलता पर उन्हें शुभकामनाए दी है.