

बलिया। बलिया में कुछ छात्रों द्वारा शुक्रवार को ठंड को देखते हुए राष्ट्र एकता सहयोग मंच के बैनर तले बलिया रेलवे परिसर में गरीब अहसाय लोगों में ऊनी व गर्म कपड़ों का वितरण किया गया.

इसी तरह ठंड को देखते हुए लोगों से गरीब अहसाय एवं जरूरत मंद लोगों तक पुराने गर्म कपड़ो पहुचानें की अपिल की. जिसमें मुख्य रूप से आयोजक सूर्यदेव सूरज, मानिस पासवान, लक्ष्मी नारायण, प्रेरक गुप्ता गौरव, सुनील खरवार, विकास, सुनील निगम, अतुल, राहुल, ऋतिक, गोलू, आकाश, अविनाश सिंह, राजा आदि छात्र रहे.