बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के विद्या भवन नारायणपुर में होली के दिन गुमटी में बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट, पथराव में दो पक्षों के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. बांसडीह कोतवाली पुलिस ने गुमटी संचालक के भाई की तहरीर पर गांव के ही सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक दिलीप राजभर ने अपनी तहरीर में लिखा है कि उसका भाई खड़ग राजभर गांव के बाहर गुमटी में दुकान किए हुए है. वह अपनी गुमटी में बैठा था. वहां गांव के ही फाटिगंन सिंह पुत्र राजगृही सिंह ने धर्मेंद्र को नहीं बैठने देने को कहा. इस बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि वहां ग्रामीणों का जमघट लग गया. मारपीट की नौबत आ गई व दोनों पक्षो से ईंट पत्थर चलने लगे. इस घटना दिलीप राजभर व खड़ग राजभर घायल हो गए व उनकी भी मड़ई जला दी गई. उधर, फटिगंन सिंह को भी गंभीर चोट लगी है. पुलिस ने दिलीप की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ धारा 147, 435, 336, 427, 504 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.