नारायणगढ़, दुर्जनपुर के इर्द गिर्द फैले गैस का प्रभाव घटा, लोगों ने ली राहत की सांस

बैरिया (बलिया)। नारायणगढ़, दुर्जनपुर आदि गांवों में फैले गैस का प्रभाव आरंभ होने के डेढ़ घंटे बाद से क्रमश: कम होता जा रहा है.

मौके पर पहुंचे एसएचओ रेवती शशि मौली पांडेय ने दूरभाष पर बताया कि वाकई दुर्गंध बहुत ही घातक लग रही थी, लेकिन मंगलवार को रात लगभग 8:00 बजे के बाद से उसका प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगा.  इसके चलते गांव छोड़कर दूसरी जगह जाने के लिए तैयार लोग ठहर कर के वहां के हालात देखने लगे. कुछ महिलाएं और पुरुषों को उल्टी और मितली जैसी परेशानियां हुई. लेकिन अब स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गई है.

इसे भी पढ़ें – बैरिया के कई गांवों में विषाक्त गैस फैलने का अंदेशा, दुर्गंध फैलता ही जा रहा

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’