
भरौली (बलिया)। बुधवार की शाम नरही पुलिस ने शराब लदे डीसीएम संग एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
बताते जाता है कि नरही प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली थी की कुल्हड़िया ग्राम सभा की नई बस्ती में अवैध शराब रखी हुई है. सूचना मिलते ही एसओ नरही परमानन्द द्विवेदी ने इसकी सूचना सीओ सदर रामदरश यादव को दिया. वहीं सीओ सदर ने नरही प्रशासन को छापा मारने का निर्देश दिया. आदेश पाते ही नरही प्रशासन ने ततपरता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दिया.
मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंच कर वहां वीरेंद्र यादव पुत्र जगरनाथ यादव के घर की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान वीरेंद्र यादव के दो मड़हे से शराब लदी डीसीएम बरामद हुई. बरामद की गई शराब की कीमत लगभग बीस लाख रुपये आंकी गई. एसओ नरही परमानंद द्विवेदी ने बताया कि इसकी जांच की जाएगी. इस मौके पर सीओ सदर रामदरश यादव, एसओ नरही परमानंद द्विवेदी, एसआई कमलेश यादव, जयप्रकाश यादव एवं नरही पुलिस मौजूद थे. वहीं मुख्य आरोपी मुकेश यादव मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया.