बलिया। युग चेरिटेबल व जयपुरिया कॉलेज के तत्वावधान में उदयपुरा में नारद संग बलिया बुलंद क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दुबहड़ ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू ने फीता काट कर किया. इस दौरान श्री राय ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का हौसला मिलता है. सपा सरकार ने खेल को लेकर बहुत काम किया है जनपद में, जहां स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना करवाने का काम किया, वहीं गांव के खिलाड़ी को सुविधा मिले, इसको लेकर किट और बजट की व्यवस्था करवाई, समय समय पर प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाती रही.
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी टीमो को एक-एक किट बैग की व्यवस्था की गयी जिससे आगे भी खिलाड़ियों को तैयारी करने में परेशानी का सामना न करना पड़े. प्रतियोगिता के पहले दिन उदयपुरा व नेटलाल के छपरा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें उदयपुरा की टीम ने 10 ओवर में 89 रन बनाया, जिसके जबाब में नेट लाल के छपरा की टीम 51 रन पर आल आउट हो गयी. इस दौरान अनिल सिंह, मनोज ठाकुर, बृजेश सिंह सभासद, हरिशंकर राय, जलालूद्दीन जेडी, मनीष पाण्डेय, गोलू सिंह, विपिन ठाकुर मौजूद रहे.