तीन दर्जन से अधिक मतदाताओं के नाम इधर से उधर- एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बाँसडीह, बलिया. बाँसडीह नगर पंचायत के वार्ड 3 में स्थित रावत बस्ती के तीन दर्जन से अधिक मतदाताओं के नाम वार्ड 3 के बजाय वार्ड 10 में शामिल हो जाने को लेकर भाजपा बाँसडीह मंडल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में रावत बस्ती के मतदाताओं ने उपजिलाधिकारी बाँसडीह राजेश गुप्ता को नाम संशोधित किये जाने हेतु पत्रक सौपा.

उपजिलाधिकारी बाँसडीह को दिये गये पत्रक में बताया गया है कि नगर पंचायत के वार्ड 3 के रावत बस्ती के तीन दर्जन से अधिक लोगों का नाम वार्ड 10 की मतदाता सूची में शामिल हो गया है जबकि उन मतदाताओं के परिवार के लोगों का नाम वार्ड 3 में ही है. नाम संशोधित किये जाने को लेकर उपजिलाधिकारी बाँसडीह को पत्रक सौपा गया जिस पर उपजिलाधिकारी बाँसडीह ने नायब तहसीलदार बाँसडीह को जाँच हेतु निर्देशित किया.

इस मौके पर तेजबहादुर रावत, नवीन सिंह, विजय रावत, प्रवीण रावत, रविंद्र मिश्रा, शुभभ सिंह, अरुण पांडेय सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’