सिकंदरपुर (बलिया)। आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर, के चुनाव मेें वोटर लिस्ट मे जमकर धांधली हुयी है. बालुपुर रोड, मनियर रोड, बाजार रोड के बहुत सारे मतदाताओं के पास वोटर कार्ड भी है और आधार भी, पर वोटर लिस्ट से नाम गायब है. कई लोगों का तो पूरे परिवार का नाम ही वोटर लिस्ट से गायब है. ऐसे सैकड़ो परिवार है. क्या यही चुनाव आयोग और सरकार की पारदर्शिता है. आखिर ये सब किसके इशारे पर हुआ है, और हो रहा है. क्या सच मायने मे यही लोकतंत्र है. जहां पर वोटर कार्ड होते हुये भी जनता अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर सकती. आखिर वोटरो के साथ राजनीतिकरण क्यो हो रहा है. उन्हे उनके अधिकारों से क्यो वंचित किया जा रहा है. मतदाता सूची से बाहर कर दिए गए लोग यह सवाल उठा रहे है. ।
मतदाता सूची से बाहर हुए लोगों का आरोप है कि सरकारी सिस्टम के अंदर अपनी पैठ बनाये कुछ प्रत्याशियों ने अपने विरोधी वोटरो का नाम कटवाने का काम किया है. इस बारे मे लोगों ने पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष और इस चुनाव मे निर्दल प्रत्याशी संजय जयसवाल से सम्पर्क किया तो उन्होंने कहा की अब कुछ नही हो सकता.
वोटर लिस्ट से नदारद परिवारो ने चुनाव आयोग और सरकार से मांग की है कि वो इस प्रकरण की जांच कराये और दोषियों पर सख्त कार्यवाही हो.