रविवार के मैच में नैना, सहतवार, कुशौरी रहे जीत के सरताज

रेवती (बलिया)। नेहरू युवा केंद्र बलिया के सौजन्य से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रेवती के हंड़िहां मे दूसरे दिन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल कुशौरी और युवा मंडल राखहा के बीच मुकाबला हुआ. इसमें कुशौरी विजयी हुआ.

युवा मंडल नैना और हंड़िहां पश्चिम के बीच हुए मुकाबले में नैना विजयी हुआ. चैनराम बाबा युवा मंडल सहतवार और भोपालपुर युवा मंडल की टीम में सहतवार विजयी हुआ. कार्यक्रम का आयोजन अंकु गुप्त ने किया. खेल देखने के लिये काफी संख्या में युवा जुट रहे है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 21 सितंबर को होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’