नगरा में कूड़ा डंप करने का कोई इंतजाम नहीं, सड़क किनारे लगा अंबार

nagra arbage dump

नगरा, बलिया.नव सृजित नगर पंचायत नगरा में साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है. कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था अब तक नहीं होने से सड़क किनारे फेके गए कूड़े का अंबार लग गया है। सड़ते कूड़े से उठ रही दुर्गन्ध व जिम्मेदारअधिकारियों की चुप्पी से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है.
सरकार ने सावन माह में विशेष साफ सफाई का निर्देश दिया है, इसके बावजूद बाजार की सड़कों को छोड़कर किसी भी गली-मोहल्ले में साफ-सफाई नहीं की जा रही है.
नगर पंचायत नगरा का गठन हुए 18 माह से उपर हो गया लेकिन कूड़ा निस्तारण हेतु कोई ठोस उपाय नगर पंचायत द्वारा अभी तक नहीं किया जा सका. प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े को नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर सड़क के किनारे फेंक दिया जा रहा है.
नगरा नगर पंचायत द्वारा सड़क के किनारे कूड़ा डंप किए जाने के संदर्भ में पूछने पर एक कर्मचारी ने बताया कि कूड़ा डंप करने के लिए भूमि का सीमांकन हो चुका है, स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’