एडीएम ने पकड़े दो बिचौलिये, वसूले 70 हजार

बलिया। नगरा में बुधवार को क्रय केंद्र से अन्यत्र किसानों से सीधे धान खरीद रहे दो विचौलियों को अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने रंगे हाथ पकड़ लिया. उन्होंने व्यापारियों से करीब 70 हजार रूपये मंडी शुल्क के रूप में वसूले. इससे क्षेत्र में बिचौलियों के बीच हड़कम्प की स्थिति है.

उल्लेखनीय है कि जिले में धान खरीद कुल 84 सरकारी क्रय एजेंसियों द्वारा जारी है. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने क्रय एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि किसानों को कोई असुविधा नही होनी चाहिए. साथ ही विचौलियों पर भी कड़ी नजर रखने सख्त निर्देश भी दिए हैं. इस बीच एडीएम मनोज सिंघल भ्रमण कर धान खरीद का जायजा ले रहे थे कि नगरा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में धान खरीदते दो व्यापारी दिख गये. इस पर एडीएम ने उनसे पूछताछ कर दी. इस दौरान किसानों से रेट के बारे में पूछा तो पाया कि निर्धारित सरकारी रेट से कम पर खरीद की गयी है. इस पर एडीएम ने तत्काल डिप्टी आरएमओ को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दोनों बिचौलियों से मंडी शुल्क के रूप में 70 हजार की वसूली की गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’