नगरा (बलिया)। विपणन गोदाम नगरा बाजार से स्थानांतरण किए जाने की प्रक्रिया को लेकर क्षेत्र के कोटेदार व सामाजिक कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. कोटेदार शिवशंकर यादव, विजय शंकर यादव जगरनाथ, सुनील राम, देवमती, सुभाष चन्द्र, रणजीत सिंह, नीलम सिंह, कमलेश गुप्ता, आशा देवी आदि छः दर्जन कोटेदारों ने जिलाधिकारी सहित सूबे के आला अफसरों को पत्र भेजकर गोदाम स्थानांतरण न करने की गुहार लगाई है.
पत्र में आरोपित है कि विपणन गोदाम से सम्बंधित कर्मचारी मिलीभगत से नगरा से आठ किमी दूर डिहवा गांव में गोदाम ले जाना चाहते हैं, जबकि नगरा बाजार में स्थित गोदाम केंद्र में है और कोटेदारो को खाद्यान्न ले जाने में सुविधा है. यद्यपि निर्जन गांव डिहवा में गोदाम बना तो कोटेदारो को 40 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी, जबकि नगरा में स्थित गोदाम की दूरी सभी क्षेत्रो से 5 से 10 किमी है. कोटेदारो का यह भी आरोप है डिहवा से खाद्यान्न की कालाबाजारी बढ़ेगी और मनमानी कर्मचारी करना शुरू कर देंगे. कोटेदारों ने नगरा में ही गोदाम रखने की मांग की है.