![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। जनपद की स्वाट टीम, प्रभारी निरीक्षक रसड़ा व थानाध्यक्ष गड़वार की टीम ने सोमवार की शाम लोहता रेलवे क्रॉसिंग के पास मुठभेड़ में चार इनामी समेत पांच बदमाशों को देशी बम, हथियार व लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में बदमाशों की तरफ से फेंके गए बम से रसड़ा कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र यादव बालबाल बच गए.
इन बदमाशों में 12 हजार के इनामी इमरान निवासी अलीपुर मदरा थाना भुडकुडा गाजीपुर, शिव शंकर सिंह निवासी ऐमावंशी थाना भुडकुडा, गाजीपुर हाल मुकाम भदया (हजौली) थाना गड़वार, विनीत यादव निवासी बरपुर थाना सरायलखंसी जिला मऊ हाल मुकाम रसुलपुर थाना दोहरीघाट, 5 हजार का इनामी मुख्तार निवासी अलीपुर मदरा थाना भुडकुड़ा गाजीपुर व रजनीश तिवारी निवासी मकान नंबर 292 वार्ड नंबर-5 थाना कोतवाली देवरिया शामिल है.
जनपद में हो रही लूट की घटनाओं को देखते हुए एसपी ने स्वॉट टीम प्रभारी विनीत राय, रसड़ा कोतवाली व गड़वार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह को लगाया था. यह टीम सवरां चौकी के पीछे रेलवे क्रासिंग गेट पर वाहन चेकिंग करने में जुट गई. लोहता रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन बाइक सवारों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस जान से मारने की नियत से देशी बम फेंकने के साथ ही पिस्टल से फायर कर दिए. इसमें किसी तरह से पुलिस के जवान बच गए.
बाद में पुलिस ने मुठभेड़ में इन सभी बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस लाइन में इसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि इसमें प्रभारी निरीक्षक रसड़ा बाल-बाल बच गए. बम कीचड़ में जा गिरा. इन बदमाशों के पास से दो पिस्टल 32 बोर, 7 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस, एक देशी तमंचा 303 बोर मय 2 जिंदा कारतूस, लूट की तीन बाइक, लूट के जेवरात, लूट के 11 मोबाइल सेट, 41 अदद कवर, मोबाइल चार्जर व चिप कनेक्टर भिन्न लूटों के 14 हजार रुपये व दो जिंदा देशी बम बरामद हुए. इन बदमाशों के ऊपर पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ द्वारा 12-12 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह ने संवरां चौकी के पास सोनार के साथ बाइक व जेवर लूटने की घटना, फैजाबाद गोसाईगंज थानान्तर्गत मोबाइल व्यवसायी से मोबाइल व बाइक लूटने की घटना, मऊ दोहरीघाट में रोडवेज बस कंडेक्टर के साथ लूट की घटना तथा रानीपुर थानान्तर्गत जनसेवा केंद्र में रुपये लूटने की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए बरामद बाइक रसडा व गोसाईगंज से लूटी हुई बताया गया. आरोपियों द्वारा बताया गया कि गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर से लूट करने के लिए रेकी करने, फैजाबाद व मऊ में सर्राफ व्यवसायी से लूट करने के लिए रेकी करने की बात स्वीकर किया है.
इन घटनाओं के करने का मकसद लूटकर के पैसे इकट्ठा करना व लूट के पैसे से कारबाइन खरीद कर कुख्यात अपराधी सुजीत सिंह उर्फ बुढवा को, जो पीलीभीत जेल से गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, आजमगढ़ जिलों में पेशी पर आता जाता है, उसको पेशी के दौरान रास्ते या किसी ढाबे से भगाने की योजना का भी खुलासा किया गया. गिरफ्तार सभी आरोपी पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं. इनके विरुद्ध बलिया, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, देवरिया आदि जिलों में हत्या, लूट के अभियोग पंजीकृत है. गिरोह का सरगना शिवशंकर सिंह के विरुद्ध पूर्व में भी तीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना रसड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया है.