पेरोल पर मुख्तार अंसारी, करेंगे चुनाव प्रचार, फिलवक्त बेटे उमर ने संभाल रखी है कमान

मऊ/वाराणसी। पूर्वांचल की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार  मऊ सदर से बसपा प्रत्याशी मुख्‍तार अंसारी को दिल्ली की एक अदालत ने चुनाव में प्रचार करने के लिए आज पेरोल दे दिया.

मऊ में मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि मुजाहिद ने बताया कि नई दिल्ली की सीबीआई अदालत ने 15 दिन का पेरोल दिया है. वे अब जल्द ही चुनाव प्रचार करेंगे. मुख्तार अंसारी पर कुल 13 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. इन मुकदमे में हत्या, मारपीट, हत्या के प्रयास सहित गैंगस्टर आदि के विभिन्न जनपदों के मुकदमे शामिल हैं. वहीं उनके बेटे अब्बास पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है.

मऊ सदर ‌सीट से चार बार से लगातार विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी के चुनाव की कमान उनके छोटे बेटे उमर अंसारी ने संभाल रखी है. मुख्तार अंसारी फिलहाल आगरा जेल में बंद हैं. वहीं बड़ा बेटा खुद मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में छोटे बेटे उमर को चुनावी समर में अपने पापा के चुनाव प्रचार की कमान संभालनी पड़ रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’