नगरा में परम्परागत ढंग से सम्पन्न हुआ मातमी पर्व मुहर्रम 

​नगरा (बलिया)। मो पैगम्बर साहब के नवासे की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मातमी पर्व मुहर्रम सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. कुंजड़ा मुहल्ले मोड़ पर सायंकाल ताजिया मिलान करने के बाद कर्बला में दफन कर दिए गए. मुहर्रम के मौके पर अखाड़ेदारों द्वारा दिखाए गए करतब, ब्लेड मातम, जंजीर मातम, आग मातम आदि लोगो के आकर्षण का केंद्र बने रहे. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रिजवान भाई, पूर्व प्रधान काशीनाथ जायसवाल, शफीक अहमद, अब्दुल्लाह शाह, इश्तियाक अहमद, इरफान, मौला बख्स, युनुस अहमद, सहित सभी तजियादार, कमेटियों के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. इस मौके पर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय दिखी.

 कस्बे में मुहर्रम के अवसर पर निकले ताजिया जुलूस रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह भी पहुचे और मुस्लिम बन्धुओ को इस मातमी त्योहार को शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करने पर आभार व्यक्त किया. विधायक ने कहा कि नगरा का इतिहास गवाह है कि यहाँ हिन्दू मुसलमान गंगा जमुना तहजीब को कायम रखते हुए आपस मे मिलकर त्योहार मनाते है. विधायक के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्भय प्रकाश, मुकेश सिंह, पिंकी सिंह, पिंटू यादव आदि रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE