बैरिया(बलिया)। सुकरौली गांव के मां काली मंदिर के प्रांगण में रविवार को सांसद भरत सिंह ने चौपाल लगाकर जनसमस्याओं को सुना. चौपाल में आस-पास के गांव से आये लोगों ने 25 मामले प्रस्तुत किये. जिसमे से सात मामलों का दोनों पक्षों के सहमति से मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. जबकी अन्य मामलों के विषय मे सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया. चौपाल में लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद भरत सिंह ने कहा कि जिले के हर गांव व कस्बा का चहुंओर विकास ही मेरा लक्ष्य है. प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह किया कि न्याय के लिए पहुंचने वाले फरियादियों को बिना किसी दबाव के सूझ-बूझ के साथ उनकी बातों को सुनें और न्याय दिलावें. चाहे राजनैतिक पक्ष के लोग हो या अन्य कोई भी प्रभावशाली व्यक्ति क्यो न हो, दबाव में कोई भी निर्णय न ले. बिना किसी भेदभाव के न्याय संगत कार्रवाई करें. सबसे पहले कोशिश यह होनी चाहिए कि आपसी सामंजस्य बना कर मामलों का सुलह समझौता हो जाय.
सांसद ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के योजनाओं की जानकारी दिया. इस मौके पर अनिल गोंड, मंटू बिन्द, दीनानाथ निषाद, ब्रजेश सिंह, तारकेश्वर गोंड, धरमू गोंड, श्रीराम बिन्द, कमला बिन्द, रामानंद बिन्द, सुशील गोंड, हीरालाल बिन्द, सुधांशू तिवारी, अनीश गोंड आदि उपस्थित रहे.