रेवती (बलिया)। भारत की 70% से अधिक आबादी गांवों में बसती है. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री का ध्यान गांव के विकास पर केंद्रित है. उक्त उद्गार स्थानीय विकास खंड के खरिका ग्राम सभा में सांसद भरत सिंह ने 1 करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले एक पुलिया के शिलान्यास के दौरान व्यक्त किए.
सांसद सिंह ने कहा कि विकास के मामले में दियरांचल के कुछ गांव अब भी उपेक्षित है. सरकार का लक्ष्य है कि गांवों का सर्वागीण विकास हो. इस पुलिया के बनने से खरिका ग्राम पंचायत को बाई पास की सुविधा मिल जायेगी. वहीं रेवती -बैरिया मार्ग से कोलनाला -भाखर -बघमरिया होकर गोपालनगर दियरा जाने के लिए आधा दर्जन से अधिक ग्रामसभाओ की जनता आवागमन में सहूलियत होगी.
विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि विकास से कोई गांव वंचित नही रह पायेगा. सरकार की योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए संकल्पित हूं. इससे पूर्व सांसद एवं विधायक द्वारा संयुक्त रुप से पुलिया का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्रा, सहायक अभियंता आरके वाजपेयी, अवर अभियंता ओएन दुबे, प्रधान प्रतिनिधि बृजकिशोर सिंह, भोला साहनी, शैलेश सिंह, पंकज पाठक, तारकेश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता रामजी पाण्डेय व संचालन जे पी सिंह ने किया.