सांसद भरत सिंह ने निर्माणाधीन बैरिया-सुरेमनपुर मार्ग का किया निरीक्षण, दिया गुणवत्ता का निर्देश

बैरिया(बलिया)। बैरिया- सुरेमनपुर (शहीद स्मारक मार्ग) निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण करने सासंद भरत सिहं व विधायक सुरेन्द्र सिंह पहुंचे. मौके पर उपस्थित जेई को आदेशित करते हुए सासंद भरत सिहं ने कहा की बैरिया- सुरेमनपुर मार्ग इस विधानसभा का सबसे महत्वपूर्ण सड़क है. इस का निर्माण मानक के अनुरूप होना चाहिए.

सांसद ने कहा की बलिया लोक सभा की सभी प्रमुख सड़को का बहुत ही जल्द कायाकल्प होगा. इस सड़क के बनने से सबसे ज्यादा व्यापारियों को सुविधा होगी. विधायक सुरेन्द्र सिहं ने कहा की मेरी पहली प्राथमिकता जो भी कार्य हो वह गुणवत्ता पूर्ण हो. विधान सभा में किसी भी काम मे गुणवत्ता से लापरवाही बरतने वालो को किसी भी कीमत पर बख्सा नही जाएगा. केन्द्र व प्रदेश दोनों ही सरकारें विकास के लिए बहुत गम्भीर हैं. मै जनता का सेवक हूं, जनता के हित के लिए दिन रात चलना मेरी प्राथमिकता है. इस मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अरूण सिहं बन्टू, अमिताभ उपाध्याय, बड़क सिंह, मुन्ना ठाकुर, कमलेश सिहं, धर्मेन्द्र सिहं, हरिकन्चन सिहं, शैलेश पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, प्रभाकर दुबे, विजय यादव, अनिल वर्मा, राजू तिवारी, सुरेश सिंह आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’